scriptऐसा क्या हुआ कि उसने रची अपने अपहरण की मनगढंत कहानी | fake kidnapping case, police arrested | Patrika News

ऐसा क्या हुआ कि उसने रची अपने अपहरण की मनगढंत कहानी

locationजयपुरPublished: Apr 02, 2016 12:43:00 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

शहर के मलार रोड क्षेत्र से दिन दहाड़े एक युवक का अपहरण करके उसके साथ मारपीट व लूट करने के मामले का पुलिस ने चौबीस घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया है। जांच में यह मामला झूठा पाया गया। अब रिपोर्टकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

fake Kidnapping

fake Kidnapping

शहर के मलार रोड क्षेत्र से दिन दहाड़े एक युवक का अपहरण करके उसके साथ मारपीट व लूट करने के मामले का पुलिस ने चौबीस घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया है। जांच में यह मामला झूठा पाया गया। अब रिपोर्टकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस निरीक्षक विरेन्द्रसिंह ने बताया कि फलोदी निवासी गिरीश व्यास के अपहरण, मारपीट व लूट की वारदात की जांच करने पर पाया गया कि यह वारदात हुई नहीं है, बल्कि रिपोर्टकर्ता ने झूठी कहानी गढ़कर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। 
पुलिस द्वारा की गई जांच में पाया गया कि गिरीश व्यास का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि उसने अपनी अंगूठी 21 हजार में बेचकर दोस्त नवीन पुरोहित की कार को किराए पर लेकर उसके साथ वह घूमने के लिए पोकरण गया था और वापस लौटा तो उसने अपनी चेन व मोबाइल कार चालक को सौंपकर राइकाबाग पुलिया के पास कार से उतर गया था। बाद में वहां स्वास्थ्य बिगडऩे पर रात के समय लोगों ने उसे फलोदी स्थित राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
रिपोर्ट में बताई थी यह कहानी

फलोदी के मालियों का बास निवासी गिरीश व्यास पुत्र शिवकुमार व्यास ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया था कि बुधवार की दोपहर वह मलार रोड पर अपने मित्र के घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में एक कम्पर गाड़ी वहां रुकी तथा चालक ने एसएमबी स्कूल का रास्ता बताने के लिए उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया। यह गाड़ी को एसएमबी स्कूल के पास पहुंचने के बाद भी ड्राइवर ने उसे उतारा नहीं और जबरन गाड़ी में बिठाए रखा और यह गाड़ी एसएमबी के निकट स्थित पुलिस से होते हुए सूनसान स्थान की ओर ले गए। 
गाड़ी चालक व उसमें सवार अन्य लोगों ने उसके मुंह पर कपड़ा डालकर मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे बेहोस वह हो गया तो उसे जख्मी हालत में रेल क ी पटरियों के पास डालकर वे वहां से भाग निकले। रात के समय गिरीश को जब होश आया और सार-सम्हाल ली तो उसके हाथ में पहनी सोने की अंगूठी, गले में पहनी सोने की चेन, जेब में रखी 15 सौ की नकदी व मोबाइल गायब थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो