फर्जी पट्टों से इकॉलोजिकल जोन में निर्माण, पुलिस-जेडीए ने मूंदी आंखें
जयपुरPublished: Oct 09, 2022 12:16:00 pm
-गृह निर्माण सहकारी समिति ने माना कि हमने कोई पट्टे जारी नहीं किए
- खो-नागोरियान- अवैध निर्माण प्रस्तावित 160 फीट रोड तक पहुंचा


फर्जी पट्टों से इकॉलोजिकल जोन में निर्माण, पुलिस-जेडीए ने मूंदी आंखें
जयपुर. राजधानी के इकॉलोजिकल जोन में अवैध निर्माण हो रहे हैं। खो-नागोरियान के करीम नगर विस्तार और रहीम नगर में अगस्त से जमीन पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। निर्माण का कुछ हिस्सा प्रस्तावित 160 फीट रोड के हिस्से में भी आ रहा है। इसके बावजूद न तो स्थानीय थाना पुलिस कोई सुनवाई कर रही है और न ही जेडीए की प्रवर्तन शाखा।दरअसल, यहां रातों रात निजी खातेदारी की जमीन पर बाउंड्रीवाल व अन्य निर्माण शुरू हो गए। इसकी शिकायत अब्दुल रसीद ने पुलिस से की तो सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद इस्तगासे से रिपोर्ट दर्ज हुई। लेकिन इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। जबकि, भूमाफिया ने सोसाइटी के फर्जी पट्टों के आधार पर यह अवैध कब्जा किया है।