हिमपात के असर से तापमान में गिरावट का दौर जारी
जयपुरPublished: Nov 19, 2022 12:25:29 pm
- शेखावाटी अंचल में सर्दी का असर होगा तेज, बदलेगा मौसम का मिजाज


तापमान में गिरावट का दौर जारी।
जयपुर. बारिश और बर्फबारी के बाद राजस्थान के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का दौर जारी है। जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में उत्तरी हवाओं का असर बढऩे लगेगा, जिसके कारण रात में ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान में इस सप्ताह पारा न्यूनतम तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ सकता है, जिससे रात में तेज सर्दी पडऩे लगेगी।हिमपात के असर से तापमान में गिरावट का दौर जारी है। अगले सप्ताह सर्दी का असर और तेज होगा।