scriptFamilies who eat together are less stressed | एक साथ भोजन करने वाले परिवार कम होते हैं तनावग्रस्त | Patrika News

एक साथ भोजन करने वाले परिवार कम होते हैं तनावग्रस्त

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2022 10:03:21 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

दूसरों के साथ भोजन साझा करना तनाव को कम करने, आत्म-सम्मान को बढ़ावा देने और सामाजिक संबंध में सुधार करने का एक शानदार तरीका है। परिवारों में माता पिता का मानना है कि जब वे अक्सर भोजन पर एक दूसरे से मिलते हैं तो उनके परिवार को कम तनाव का अनुभव होता है।

family_car-amp.jpg

दूसरों के साथ भोजन साझा करना तनाव को कम करने, आत्म-सम्मान को बढ़ावा देने और सामाजिक संबंध में सुधार करने का एक शानदार तरीका है। परिवारों में माता पिता का मानना है कि जब वे अक्सर भोजन पर एक दूसरे से मिलते हैं तो उनके परिवार को कम तनाव का अनुभव होता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.