जयपुर

रिश्तेदारों के बीच झगड़ा, पत्थरबाजी

— पुलिस ने दर्ज किया मामला, दोनों पक्षों से दो लोगों को किया गिरफ्तार— नाहरगढ़ रोड थाना इलाके में पठानों के चौक का मामला

जयपुरMay 26, 2020 / 10:42 pm

Devendra Sharma


जयपुर। नाहरगढ़ रोड थाना इलाके में पठानों के चौक में मंगलवार शाम को रिश्तेदारों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक—दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए। सूचना पर पहुंची पुलिस के पर भी लोगों ने पत्थर बरसाए। मामले में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को घरों में भेजा और दोनों पक्षों से एक—एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा ने बताया कि शाम करीब छह बजे झगड़ा हुआ था। आस—पास में ही रहने वाले रिश्तेदारों में झगड़ा हुआ था। एक पक्ष की बेटी के साथ में पास में ही रहने वाले ससुराल में दामाद ने मारपीट की थी। इसको लेकर उसके पिता बेटी के ससुराल में उलाहना देने गए थे। वहां पर दोनों के बीच झगड़ा और कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में दोनों पक्षों से कई लोग एकत्र हो गए और एक—दूसरे पर पत्थर बरसाने लगे। करीब आधा दर्जन लोगों के मामूली चोटें आई है। जबकि 4—5 वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। एहतियातन के तौर पर मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। पुलिस ने पत्थरबाजी के संबंध में मामला दर्ज किया है।

Home / Jaipur / रिश्तेदारों के बीच झगड़ा, पत्थरबाजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.