scriptकिसान कर्जमाफी की दूसरी बैठक कल, इनकी अध्यक्षता में ये हो सकते हैं बड़े फैसले | Farm Loan Waiver: Second Meeting on 11th Jan | Patrika News

किसान कर्जमाफी की दूसरी बैठक कल, इनकी अध्यक्षता में ये हो सकते हैं बड़े फैसले

locationजयपुरPublished: Jan 10, 2019 12:03:27 pm

Submitted by:

dinesh

सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के पवन अपेक्स बैंक, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और कर्जदार किसानों का डाटा तैयार करेंगे…

farmer
जयपुर।

राजस्थान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष Rahul Gandhi की किसान रैली के बाद अब किसानों की कर्जमाफी को लेकर दूसरी बैठक कल शुक्रवार को होने जा रही है। प्रदेश में 56 लाख किसानों की कर्जमाफी के लिए बनी सात मंत्रियों की कमेटी की दूसरी बैठक मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) की अध्यक्षता में होगी। बैठक से पहले सहकारिता विभाग के अधिकारी प्रदेश में कर्जदार किसानों के वास्तविक आंकडे जुटाने में लगे हुए है। आज भी सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के पवन अपेक्स बैंक, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और कर्जदार किसानों का डाटा तैयार करेंगे।
वहीं सूत्रों के अनुसार कर्जमाफी को लेकर कल होने वाली बैठक में कर्जमाफी की प्रक्रिया और कर्जमाफी के लिए किसानों की पात्रता तय हो सकती है। इसके साथ ही वित्त विभाग के अधिकारी भी किसानों की कर्जमाफी के 18 हजार करोड़ रुपए के भार के बाद आने वाले वित्तीय संकट से निपटने के लिए योजना बनाने में जुटे हैं और विभाग के राजस्व अर्जन के लक्ष्यों की पूर्ती के लिए लगातार फील्ड के अफसरों पर दवाब बनाए हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो