scriptWeather : 6 लाख रुपए के कर्ज से दबा था किसान, बारिश से फसल खराबा देख दी जान | farmer burdened with a loan of 6 lakh rupees died due to crop damage | Patrika News

Weather : 6 लाख रुपए के कर्ज से दबा था किसान, बारिश से फसल खराबा देख दी जान

locationजयपुरPublished: Mar 19, 2023 09:23:15 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Weather : तीन दिन से हो रही बारिश के बाद बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र के बाजड़ गांव निवासी किसान पृथ्वीराज बैरवा ने खेत में फसल खराबा देख आत्महत्या कर ली। बेटे मनीष बैरवा ने बताया कि शनिवार सुबह पिता खेत पर फसल देखने गए थे। बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसल देख उन्होंने आत्महत्या कर ली।

weather_update1_1.jpg

heavy rain alert

Weather : तीन दिन से हो रही बारिश के बाद बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र के बाजड़ गांव निवासी किसान पृथ्वीराज बैरवा ने खेत में फसल खराबा देख आत्महत्या कर ली। बेटे मनीष बैरवा ने बताया कि शनिवार सुबह पिता खेत पर फसल देखने गए थे। बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसल देख उन्होंने आत्महत्या कर ली।

उन्हें पहले तालेड़ा अस्पताल फिर कोटा के एमबीएस अस्पताल भी लेकर गए। उपचार के दौरान रविवार तड़के 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। उधर, तालेड़ा सीआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि पृथ्वीराज पर 5-6 लाख रुपए का कर्जा था। बारिश के चलते फसल खराब हो गई, जिससे परेशान होकर पृथ्वीराज ने आत्महत्या कर ली।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार वायुमंडल के उपरी स्तर पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ तथा वायुमंडल के निचले स्तर में पूर्वी राजस्थान के पर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि हो रही है। प्रदेश में 22 मार्च तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो