scriptFarmer dies after coming in contact with crusher | Bundi : उड़द निकलवाते समय थ्रेसर में आने से किसान के शरीर के हुए कई टुकड़े, परिवार में मचा कोहराम | Patrika News

Bundi : उड़द निकलवाते समय थ्रेसर में आने से किसान के शरीर के हुए कई टुकड़े, परिवार में मचा कोहराम

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2023 10:03:37 pm

नोताडा (बूंदी)। क्षेत्र के खेडिया दुर्जन गांव के समीप खेत में शुक्रवार को उड़द निकलवाते समय थ्रेसर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। ग्रामीण डीलर रामचरण मीणा ने बताया की कंवरपुरा निवासी मृतक भंवरलाल मीणा (46) पुत्र बालाराम मीणा का खेडिया दुर्जन गांव में ससुराल था और उसने यहां ज्वारा काश्त पर जमीन ले रखी थी जिसमें उड़द की फसल थी।

Farmer
Farmer

नोताडा (बूंदी)। क्षेत्र के खेडिया दुर्जन गांव के समीप खेत में शुक्रवार को उड़द निकलवाते समय थ्रेसर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। ग्रामीण डीलर रामचरण मीणा ने बताया की कंवरपुरा निवासी मृतक भंवरलाल मीणा (46) पुत्र बालाराम मीणा का खेडिया दुर्जन गांव में ससुराल था और उसने यहां ज्वारा काश्त पर जमीन ले रखी थी जिसमें उड़द की फसल थी। जिसको गुरुवार शाम को थ्रेसर में निकलवा रहें थें। इस दौरान गले की साफी थ्रेसर के कटर में उलझने से वह साफी के फंदे के साथ ही थ्रेसर में चला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर थ्रेसर में फंसे शव के टुकड़ों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए लेकर गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.