scriptकल मनाया जाएगा किसान मजदूर एकता दिवस | Farmer Labor Unity Day will be celebrated tomorrow | Patrika News

कल मनाया जाएगा किसान मजदूर एकता दिवस

locationजयपुरPublished: Feb 26, 2021 10:16:16 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

शाहजहांपुर खेड़ा बॉर्डर पर आंदोलन का 76 वां दिनयुवा किसान दिवस मनाया

कल मनाया जाएगा किसान मजदूर एकता दिवस

कल मनाया जाएगा किसान मजदूर एकता दिवस


संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शाहजहांपुर.खेडा़ बॉर्डर (Shahjahanpur.Kheda Border) पर युवा.किसान दिवस (Youth. Farmers Day) मनाया गया। आज आमसभा के मंच का संचालन युवा.किसान साथियों ने किया और युवा.किसानों ने अपने विचार रखे। आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (All India Democratic Youth Organization) के प्रतिनिधि मंडल ने शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को संत रविदास जयंती व चंद्रशेखर आजाद शहादत दिवस को किसान.मजदूर एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। मोर्चा ने प्रदेश के सभी किसान साथियों से 27 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शाहजहांपुर.खेड़ा बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया। आमसभा को संबोधित करते हुए किसानों ने कहा कि हमारी एकता की ताकत के सामने सरकार हार चुकी है पर यह सरकार अपने घमंड और जिद्द के कारण हार मानने को तैयार नहीं है। ये हिटलर.शाही सोच वाली केन्द्र की भाजपा.आरएसएस सरकार सरकारी तंत्र के माध्यम से किसानों के आंदोलन को दबाना चाहती है पर सरकार किसी भ्रम में न रहे क्योंकि किसान उगाना भी जानता है तो काटना भी जानता है। आज आमसभा को सुरेंद्र मेहरा, प्रवीण जाखड़, हिमांशु विद्रोही, बलबीर छिल्लर,डॉ. संजय माधव, अनिल जीतरवाल, राधेश्याम शुक्लवास, ज्ञानी राजवीर सिंह,गुरप्रीत सिंह, बलतेज सिंह,टीका सिंह,बलविंदर बुट्टर, गुरजीत सिंह खरलिया, ईशा शर्मा, अजय कुमार, पवन कुमार, संदीप, नरेश, माण्शेर सिंह,दिनेश डूडी,सुखबीर सिंह,अजय सिंह अधिवक्ता, राम डाबी, अशोक कुमार, आनंद यादव आदि ने संबोधित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो