किसानों का हक हड़पने वालों पर केस दर्ज करवाए सरकार : भाजपा
डूंगरपुर में सहकारी समितियों के किसान कर्ज फर्जीवाड़े का मामला
डूंगरपुर जिले में सामने आए किसानों के नाम लोन लेकर माफ करवा लेने के फर्जीवाड़े को लेकर भाजपा ने कहा है कि जिसने भी किसानों का हक हड़पा है, उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाकर सख्त कार्रवाई की जाए।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने पचास हजार रुपए तक के कर्ज माफ करके प्रदेश के किसानों को राहत प्रदान की थी। अब इसमें किसी ने कहीं कोई गड़बड़ी सामने आ रही है तो यह प्रदेश की वर्तमान सरकार का दायित्व है कि दोषियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करके सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर केवल दोषारोपण करने से ही काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर जिस भी कर्मचारी या अधिकारी या किसी अन्य ने कोई फर्जीवाड़ा किया है तो उसे नहीं बख्शा जाना चाहिए। गौरतलब है कि डूंगरपुर जिले में सहकारी समितियों में 1700 किसानों के नाम कर्ज लेकर माफ करवा लेने का फर्जीवाड़ा सामने आाय है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज