script

किसान महापंचायत तैयार करेगी सत्याग्रही

locationजयपुरPublished: Mar 10, 2021 02:59:31 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

 
हर विधानसभा से 200 सत्याग्रही होंगे तैयार
सत्याग्रह की भावना से चलाया जाएगा किसान आंदोलन

किसान महापंचायत तैयार करेगी सत्याग्रही

किसान महापंचायत तैयार करेगी सत्याग्रही

देश भर में चल रहे किसान आंदोलन (Kisan andolan) को अब सत्याग्रह की भावना से आरंभ रखने के लिए किसान महापंचायत (Kisan mahapanchayat) कार्यशाला (Workshop) का आयोजन करेगी। इस कार्यशाला में सत्याग्रहियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही आरंभ करने की तिथि एवं स्थान के संबंध में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट (Rampal Jat, National President of Kisan Mahapanchayat) ने कहा कि सरकार की संवेदना जगाने एवं शासन करने वालो की आत्माओं को जाग्रत करने के लिए सत्याग्रह में नियमित ज्ञापन, प्रार्थना सभा,उपवास,अनशन,धरना,प्रदर्शन आदि शांतिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उनका कहना था कि
किसान हित के लिए सत्य मार्ग ही श्रेष्ठ है। सत्य के प्रति आग्रह को सत्याग्रह कहा जाता है। ऐसे समय में भी सरकार को जनकल्याण की भावना से समाधान की ओर बढऩे के लिए विकल्प उपलब्ध रहते हैं। प्रथम चरण में हर विधानसभा में 200 लोगों को सत्याग्रही बनने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उनका कहना था कि इसी भावना के साथ किसान महापंचायत ने अपने संगठन को अलग से चलाने का विचार किया और ईमानदारी से आंदोलन में सक्रिय रहने का निर्णय लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो