scriptकिसानों को नहीं मिला उपज खरीद का भुगतान, 1332 करोड़ के भुगतान का इंतजार | Farmers 1332 crores payment Due In Rajasthan | Patrika News

किसानों को नहीं मिला उपज खरीद का भुगतान, 1332 करोड़ के भुगतान का इंतजार

locationजयपुरPublished: Jul 20, 2018 06:00:46 pm

Submitted by:

Ashish Sharma

राज्य में खरीफ सीजन में किसानों से की गई 4916 करोड़ की उपज खरीद…अभी तक किसानों को मिला 3619 करोड़ रुपए का भुगतान

kisan

किसानों को नहीं मिला उपज खरीद का भुगतान, 1332 करोड़ के भुगतान का इंतजार

जयपुर
प्रदेश में खरीफ सीजन में भले ही किसानों से रिकॉर्ड तोड़ खरीद करने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक किसानों से खरीदी गई उपज का पूरा भुगतान किसानों को नहीं मिला है। गेहूं और लहसुन को छोड़कर सरसों और चना बेचने वाले किसानों का अभी अपनी बेची गई उपज का पूरा भुगतान नहीं मिला है। अभी किसानों का 1300 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान केन्द्रीय एजेंसी से बजट नहीं मिलने के कारण अटका हुआ है। राज्य की ओर से इस बजट के लिए कोशिश की जा रही है।
दरअसल, खरीफ सीजन में सहकारिता विभाग ने राजफैड के जरिए नैफेड के लिए राज्य के किसानों से 4961 करोड़ रुपए से अधिक रुपए की उपज खरीदी जा चुकी है। लेकिन अभी तक किसानों को 1300 करोड़ रुपए से अधिक राशि का भुगतान उन्हें नहीं किया गया है। पिछले कई सप्ताह से किसान भुगतान राशि मिलने का इंतजार कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के किसानों को अभी 457 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान सरसों जबकि 874 करोड़ रुपए से अधिक चना का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। हालांकि गेहूं और लहसुन की खरीदी गई उपज का भुगतान किया जा चुका है।
सरकार ने बताई रिकॉर्ड खरीद
राज्य में किसानों से चना और सरसों की खरीद के बाद अब तक उन्हें 915 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। 81 हजार से अधिक किसानों के खातों में भुगतान राशि भेज दी गई है। बाकी बचे किसानों को भी राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया जारी है। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि खरीफ सीजन में प्रदेश के 4 लाख 33 हजार 669 किसानों से 4 हजार 961 करोड़ 62 लाख रुपए मूल्य की सरसों, चना, गेहूं एवं लहसुन की खरीद की गई है जो कि एक रिकॉर्ड है।
1332 करोड़ का भुगतान बाकी
अब तक 3 लाख 21 हजार 401 किसानों को उनकी उपज के बेचान के बदले 3 हजार 619 करोड 98 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। सरसों का बेचान करने वाले 36 हजार 585 किसानों को 512 करोड़ 80 लाख और चना का बेचान करने वाले 44 हजार 464 किसानों को 402 करोड़ 78 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। राज्य में किसानों से खरीफ सीजन में गेहूं, सरसों, चना और लहसुन की कुल 4961 करोड़ 62 लाख रुपए की उपज की खरीद की है। लेकिन अभी करीब 1332 करोड़ रुपए का भुगतान बाकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो