शाहजहांपुर बॉर्डर से किसान हटने को तैयार नहीं
छठें दिन भी रहा बॉर्डर बंद

संयुक्त किसान मोर्चे और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले हजारों किसान पिछले छह दिन से जयपुर.दिल्ली हाईवे की शाहजहांपुर सीमा पर बैठे हुए हैं। किसान दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस ने भारी बैरिकेटिंग कर किसानों को सीमा पर ही रोका हुआ है, जिसके कारण जयपुर.दिल्ली हाईवे जाम है।
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि आज देश के किसान जान चुके हैं कि कॉर्पोरेटस.राजनेताओं के गठजोड़ और साजिशों से शिक्षा और स्वास्थ्य को व्यापार बनाने में कामयाब हो चुके हैं। इन तीन नएकृषि कानूनों से नुकसान किसानों,मजदूर, खेतीहर और उनसे जुड़े कारीगर और छोटे उद्योगों को नुकसान होगा। शुक्रवार को किसानों को कविता श्रीवास्तव, कंवर यादव, धन्नाराम सैनी,अमरसिंह लाम्बा, दिनेश परमार, प्रभांशु, ओमप्रकाश बेनीवाल,दिलबाग चौधरी, हेमंत राजरानिया, सुमित चौधरी, रामचंद्र कुलहरि, किशन कुमार बेडवाल, भगत सिंह, अमित कुमार, शेर सिंह,बलविंदर सिंह, हरि बेनीवाल, सोहन भाम्भू, सहजप्रीत सिंह, जसप्रीत, ईश्वर पहलवान, अशोक मुद्गल, स्वामी जशमेर, जसवंत सिंह आदि नेताओं ने संबोधित किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज