किसानों को रास आ रही ईसबगोल की खेती
जयपुरPublished: Oct 16, 2022 04:05:42 pm
नागौर जिले के गांव चौसला में ईसबगोल की खेती से किसानों की आय बढ़ रही है। औषधीय प्रजाति का पौधे होने की वजह से बाजार में इसकी बेहतर कीमत मिलती है।
- मोतीराम प्रजापत


ईसबगोल की खेती
कम पानी में तैयार पौधे
कम समय और कम पानी में तैयार होने वाली ईसबगोल की फ सल किसानों को मालामाल कर सकती है। जिले की सरहद पर किसान हनुमानराम, रामदेव और रमेश चूला पिछले दो साल से इसकी खेती कर अच्छा मुनाफ ा कमा रहे हैं। उनका कहना है कि इसके नौ से ग्यारह हजार रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिल जाता है।