scriptमोदी के जुल्म से किसान — मजदूर परेशान: खाचरियावास | Farmers - laborers upset due to Modi's atrocities: Khachariwas | Patrika News

मोदी के जुल्म से किसान — मजदूर परेशान: खाचरियावास

locationजयपुरPublished: Dec 04, 2020 06:42:08 pm

Submitted by:

rahul

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र सरकार की तानाशाही और जुल्म से देश का किसान और मजदूर परेशान है।

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र सरकार की तानाशाही और जुल्म से देश का किसान और मजदूर परेशान है। किसानों ने कोई कानून नहीं मांगा, इसके बावजूद किसानों के बिना मांगे उनके ऊपर केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी तीन बिल लाद दिए, इन बिलों के बोझ से परेशान किसान सर्दी में दिल्ली को घेरकर बैठा है और केन्द्र की सरकार जनता से किए वादो से ठीक उलटे पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि करके जनता को मारने में लगी हुई है। किसान को कृषि बिलों से मार दिया और करोडों जनता को पेट्रोल-डीजल की महंगाई से मार दिया, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है।खाचरियावास ने कहा कि इसी केन्द्र की मोदी सरकार ने कहा था और नारा दिया था कि अब और नहीं पेट्रोल डीजल की मार-अबकी बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आ गई और देश में पेट्रोल-डीजल ने महंगाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। पेट्रोल-डीजल महंगा तब हुआ जब पूरी दुनिया में क्रूड ऑयल सस्ता हो गया है।खाचरियावास ने कहा कि किसानों और पेट्रोल-डीजल की महंगाई से यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार को किसी से कोई मतलब नहीं है। केन्द्र सरकार पूंजीपतियों के साथ मिलकर जनता को ठगने में लगी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो