जयपुर

टिड्डी प्रकोप से पीड़ित किसानों को मुआवजा मिले-चौधरी

प्रदेश में टिड्डी दल के प्रकोप से प्रभावित हुए लाखों किसानों को राजस्थान विधानसभा के सरकारी उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंगलवार को एक पत्र लिख अनुरोध किया है कि राज्य सरकार टिड्डी दल के प्रकोप की विभीषिका को देखते हुए केन्द्र सरकार से पीड़ित किसानों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज और टिड्डी नियंत्रण के लिए अधिक संसाधनों की भी मांग करे।

जयपुरMay 26, 2020 / 08:38 pm

Umesh Sharma

टिड्डी प्रकोप से पीड़ित किसानों को मुआवजा मिले-चौधरी

जयपुर।
प्रदेश में टिड्डी दल के प्रकोप से प्रभावित हुए लाखों किसानों को राजस्थान विधानसभा के सरकारी उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंगलवार को एक पत्र लिख अनुरोध किया है कि राज्य सरकार टिड्डी दल के प्रकोप की विभीषिका को देखते हुए केन्द्र सरकार से पीड़ित किसानों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज और टिड्डी नियंत्रण के लिए अधिक संसाधनों की भी मांग करे।
महेन्द्र चौधरी ने अपने पत्र में कहा है कि कोविड -19 की वैश्विक महामारी से जूझ रहे किसानों को राज्य सरकार हर संभव मदद उपलब्ध करा रही है। लेकिन टिड्डी दल के अप्रत्याशित बड़े हमले से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। टिड्डी प्रकोप राज्य के 21 जिलों में फैल चुका है। महेन्द्र चौधरी ने कहा कि नागौर जिले में टिड्डी प्रकोप ने कहर बरपाया है और उनके विधानसभा क्षेत्र नावां के कुचामन इलाके में भी टिड्डी दल ने अपना बड़ा पड़ाव डाला है। ऐसे में राज्य सरकार उन जिलों का गहनता से आकलन करे जहां किसानों पर टिड्डी दल हमले से भारी आफत आई है। उन्होंने टिड्डी हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि पहली बार करोड़ों टिड्डी जयपुर शहर तक पहुंच गई।
महेन्द्र चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार तत्काल विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करे और टिड्डी से मुकाबले के लिए राज्य को व्यापक संसाधन मुहैया कराए। चौधरी ने अपने पत्र में टिड्डी नियंत्रण संगठन को नई संरचना देकर उसे सशक्त बनाने पर बल देते हुए कहा है कि भविष्य में टिड्डी दल के हमलों पर अंकुश के लिए केन्द्र व राज्य सरकार को समन्वित रूप से एक बड़ी कार्ययोजना बनाने की भी जरूरत है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.