ट्रैक्टर परेड में पारम्परिक अंदाज में नजर आएंगे किसान
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में ट्रैक्टर में भाग लेंगे किसान

26 जनवरी (2th January) को होने वाली ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) में गुरुग्राम से किसान महापंचायत (Kisan mahapanchayat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट (national President Rampal Jat) के नेतृत्व में किसान ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेंगे। वहीं शाहजहांपुर बॉर्डर सहित अनेक स्थानों से राजस्थान के किसान महापंचायत सहित अन्य किसान संगठन भी किसान परेड में भागीदारी निभाने के लिए कूच करेंगे। जो किसान इस ट्रैक्टर परेड में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे वे जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टर परेड आयोजित करेंगे। बारां, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर,जोधपुर, उदयपुर जिलों में ट्रैक्टर परेड की घोषणा होने के बाद किसान संगठन तैयारी में जुट गए हैं। जिला मुख्यालयों पर होने वाली ट्रैक्टर परेडों के आयोजनों के लिए किसान महापंचायत के राजस्थान के संयोजक सत्यनारायण सिंह विभिन्न संगठनों के मध्य समन्वय बना कर योजना बनाने का दायित्व संभाल रहे हैं।
पारम्परिक राजस्थानी साफे में नजर आएंगे किसान
ट्रैक्टर परेड में गुरुग्राम से कूच करने वालों सहित सभी किसानों को राजस्थान की पारंपरिक साफा पहनने का आग्रह भी किया गया है। गौरतलब है कि किसान आन्दोलन में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में किसानों ने दिल्ली के लिए कूच किया था । तब से किसान वहीं पड़ाव पर हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने सहित तीन काले कानूनों को वापसी के लिए देश भर के किसान आंदोलन कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज