scriptकिसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी में गहलोत सरकार, मिलेगा बीमा क्लेम का लाभ | Farmers will get the benefit of insurance claim | Patrika News

किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी में गहलोत सरकार, मिलेगा बीमा क्लेम का लाभ

locationजयपुरPublished: May 15, 2020 10:33:14 am

Submitted by:

firoz shaifi

इसी माह के आखिर में किसानों को मिलेगी 700 करोड़ की राशि, जयपुर। मुख्यमंत्री गहलोत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जनप्रतिनिधियों ने उठाई थी मांग

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। कोरोना संकट के चलते लागू किए गए लॉकडाउन पार्ट 3 के बीच राज्य की गहलोत सरकार किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। दरअसल राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम से वंचित किसानों को बीमा प्रीमियम का लाभ देने जा रही है।

सरकार से जुड़े सूत्रों की मान तो सरकार इसी माह के अंत तक बीमा प्रीमियम की 700 करोड़ का भुगतान बीमा कंपनियों को करने जा रही है, जिससे किसानों को बीमा क्लेम मिल सके। पिछले दिनों राज्य सरकार ने करीब डेढ़ हजार करोड़ का प्रीमियम भरा था, उसके बाद ही प्रदेश के लाखों किसानों को क्लेम की राशि का भुगतान हो चुका है।

अब सरकार वंचित रहे किसानों को बीमा क्लेम का लाभ देगी। बीमा प्रीमियम का भुगतान सरकार कृषक कल्याण कोष से देगी। सरकार ने कृषक कल्याण कोष के लिए 1000 करोड़

रुपए की राशि स्वीकृत की हुई है।


जनप्रतिनिधियों ने उठाई थी सीएम के समक्ष मांग
दऱअसल किसानों को बीमा क्लेम का लाभ देने की मांग हाल ही में जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई थी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुए संवाद के दौरान जनप्रतिनिधियों ने मांग की थी फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले क्लेम से वंचित किसानों को इसका लाभ शीघ्र दिया जाए।


इस तरह मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को प्रीमियम का बहुत छोटा हिस्सा खुद को देना होता है जबकि प्रीमियम की शेष राशि केंद्र और राज्य सरकार बराबर हिस्से में वहन करती है। राज्य सरकार की ओर से प्रीमियम जमा करवाने के बाद केंद्र सरकार अपने हिस्से का प्रीमियम जमा करवाती है। उसके बाद किसानों को क्लेम का भुगतान होता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो