scriptmedicinal plants : औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा | farming of medicinal plants | Patrika News

medicinal plants : औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2021 05:40:46 pm

Submitted by:

hanuman galwa

medicinal plants : आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय औषधीय पौधे बोर्ड (एनएमपीबी) ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है।

medicinal plants : औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा

medicinal plants : औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा

औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा
आयुष मंत्रालय ने चलाया अभियान
जयपुर। आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय औषधीय पौधे बोर्ड (एनएमपीबी) ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। अभियान के दौरान देशभर में अगले एक साल में 75,000 हेक्टेयर भूमि पर औषधीय पौधों की खेती की जाएगी। अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और महाराष्ट्र के पुणे से हुई।
औषधीय पौधों की पांच प्रजातियां, जिनमें रात में फूलने वाली चमेली (पारिजात), गोल्डन एप्पल (बेल), मागोर्सा ट्री (नीम), भारतीय जिनसेंग (अश्वगंधा) और भारतीय ब्लैकबेरी (जामुन) शामिल हैं, को 150 किसानों को मुफ्त में वितरित किया गया। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि देश में औषधीय पौधों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और 75,000 हेक्टेयर भूमि पर औषधीय पौधों की खेती से देश में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। यह किसानों के लिए आय का एक बड़ा स्रोत भी होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो