scriptतेजी से बदल रहा मौसम, दिन में चुभने लगी धूप | Fast changing weather, sunlight stings during the day | Patrika News

तेजी से बदल रहा मौसम, दिन में चुभने लगी धूप

locationजयपुरPublished: Feb 16, 2020 06:05:18 pm

Submitted by:

Abrar Ahmad

हवाओं का रुख बदला, सर्दी का असर हुआ कम, पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाया तापमान

demo image

demo image

जयपुर। राजधानी जयपुर में अब सर्दी का असर कम हो गया है। दिन में पार्कों में धूप सेंकने वाले नदारद हैं और धूप भी चुभने लगी है। दरअसल मौसम तंत्र में तेजी से बदलाव आ रहा है। हवाओं का रुख बदलने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। बीते दो दिन से दिन-रात के पारे में बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को रात का पारा 13.0 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं दिन का पारा 28.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन से प्रदेश में उत्तरी हवाओं का असर कम हो गया है। पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान बढ़ रहा है। सुबह और रात को भी अब हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है।
बाड़मेर के बाद जयपुर में रात का पारा ज्यादा
प्रदेश में बाड़मेर के बाद जयपुर में रात का न्यूनतम पारा सर्वाधिक रहा। बाड़मेर में 14 डिग्री तो जयपुर में 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर में अधिकतम तामपान 32 डिग्री सर्वाधिक रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो