फास्ट फूड धीमा जहर, बढ़ा रहा है फैटी लिवर की बीमारी
जयपुरPublished: May 13, 2023 01:26:20 pm
पीजी, हॉस्टल और घर में अकेली या जॉब करने वाली लड़कियों में फास्ट फूड (fast food) का चलन ज्यादा
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, लगातार क्लास अटेंड करने और पढ़ाई के प्रति अधिक प्रतिबद्धता से फास्ट फूड को दे रही तरजीह
जयपुर. घर से बाहर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी या ट्यूशन, पढ़ाई के प्रति अधिक प्रतिबद्धता, समय बचाने और लंबी कक्षाओं के कारण कई लड़के-लड़कियां और कामकाजी महिलाएं में जंक फूड की आदत की आदत बढ़ रही है। फेटी लीवर बीमारी का यह एक बड़ा कारण है। सवाई मानसिंह अस्पताल के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी में आने वाले 40 फीसदी मरीज इससे ग्रस्त होकर पहुंच रहे हैं। इनकी उम्र करीब 16 से 25 वर्ष तक है।