गाड़ी में फास्टैग नहीं तो 1 जनवरी से लगेगा दोगुना टोल
फास्टैग लेन से ही गुजरना पड़ेगा। फास्टैग से भुगतान नहीं करने पर दोगुना टोल देना होगा।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। एक जनवरी से सभी टोल प्लाजा को कैशलेस कर दिया जाएगा। इसके बाद वाहनों को सिर्फ फास्टैग लेन से ही गुजरना पड़ेगा। फास्टैग से भुगतान नहीं करने पर दोगुना टोल देना होगा। प्रदेश में 89 टोल नाके हैं। यहां से रोज करीब छह लाख वाहन टोल नाकों से निकल रहे हैं। इनमें से डेढ़ लाख वाहन ऐसे हैं, जिनमें फास्टैग नहीं लगावाया है। वहीं, साढ़े चार लाख वाहन ऐसे हैं, जो फास्टैग का उपयोग कर रहे हैं। करीब एक हजार वाहन ई-भुगतान कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में 25 फीसदी वाहन अभी भी बिना फास्टैग कैशलेन से निकल रहे हैं।
फास्टैग लेन पर बढ़ा भार तो लगने लगा जाम
प्रदेश मेें 74 फीसदी वाहन फास्टैग से भुगतन कर रहे हैं। ऐसे में फास्टैग लेन पर भार बढऩे लगा है। एनएचएआइ की अव्यवस्था के कारण फास्टैग लेन पर जाम लगाने लगा है। यहां फास्टैग स्कैनर कई टोल पर काम नहीं कर रहे हैं। आगरा रोड के बस्सी और सिकंदरा टोल नाकों पर दो किमी लंबी कतारें लग रही हैं।
कैसे काम करेगा फास्टैग
- फास्टैग, रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
-यह वाहन की विंड स्क्रीन पर लगाया जा रहा है
-टोल प्लाजा पर लगी डिवाइल टैग को रीड कर लेगी
-फास्टैग स्कैन होते ही पैसा कट जाएगा।
जयपुर रीजन के टोलनाकों पर यह है फास्टैग की स्थिति
टोल का नाम : वाहन फीसदी
ठीकरिया : 88.59
किशनगढ़ : 86.94
बरखेड़ा : 64.66
सोनवा : 72.81
शाहजहांपुर : 77.70
मनोहरपुर : 90.11
दौलतपुरा : 88.30
नेखावाला : 74.44
सीतारामपुरा : 88.10
हिंगोनिया : 85.07
यह है पूरे प्रदेश के टोल नाकों की स्थिति
6,15758 वाहन औसत रोज निकल रहे हैं
75.77 फीसदी वाहनों में फास्टैग लगा है
0.13 फीसदी वाहन ई-भुगतान कर रहे
1,54,056 वाहन औसत कैशलेन से निकल रहे
10,26,49,557 रुपए टोल नाकों से रोज कलेक्शन हो रहा
89 टोल नाके हैं प्रदेश में
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज