scriptजयपुर में 36 और प्रदेश में 31 फीसदी टोल पर मुफ्त मिलेगा फास्टैग | Fastag will get free toll on 36 in Jaipur and 31 in the state | Patrika News

जयपुर में 36 और प्रदेश में 31 फीसदी टोल पर मुफ्त मिलेगा फास्टैग

locationजयपुरPublished: Feb 14, 2020 01:05:13 am

Submitted by:

Sunil Sisodia

नेशनल हाइवे स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को एनएचएआई ने राहत दी
राजधानी में 64 फीसदी वाहनों के लग चुके फास्टैग, राजस्थान में 69 फीसदी वाहनों ने लगवाया
 

7777.png
जयपुर।

नेशनल हाइवे स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को एनएचएआई ने राहत दी है। एनएचएआई ने 15 फरवरी से 29 फरवरी तक टोल प्लाजा सहित अन्य सेंटरों पर फास्टैग फ्री मिलेगा। इससे प्रदेश में जहां 31 फीसदी वाहन तो वहीं जयपुर में 36 फीसदी वाहनों को फायदा मिलेगा। कारण है कि इतने वाहनों ने अभी तक फास्टैग नहीं लगवाया है। जयपुर में अभी तक 64 फीसदी और राजस्थान में औसत 69 फीसदी वाहनों ने फास्टैग लगवाया है। 15 दिसंबर के बाद से फास्टैग लगवाने के लिए 100 रुपए लिए जा रहे थे।
टैग के लिए दिए जाने वाले सिक्योरिटी डिपॉजिट और न्यूनतम बैलेंस का पैसा देना होगा। इस योजना के तहत 15 फरवरी से 29 फरवरी के बीच ही मुफ्त में फास्टैग लिया जा सकता है। फास्टैग आप भीम या यूपीआई से भी रीचार्ज कर सकेंगे। सामान्य तौर फास्टैग खरीदने के लिए 100 रुपए का शुल्क देना होता है। इधर देशभर में फास्टैग लगवाने में राजस्थान सबसे आगे हैं। राजस्थान में 2,788.59 करोड़ वाहन फास्टैग का उपयोग टोल पर कर चुके हैं।
क्या है फास्टैग
यह एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग है, जिसे वाहन के विंडशील्ड पर लगाया जाता है, ताकि गाड़ी जब टोल प्लाजा से गुजरे तो प्लाजा पर मौजूद सेंसर फास्टैग को रीड कर सके। वहां लगे उपकरण ऑटोमैटिक तरीके से टोल टैक्स की वसूली कर लेते हैं। इससे वाहन चालकों के समय की बचत होती है। राजस्थान के 72 टोल प्लाजा से पर प्रतिदिन 3,64,251 वाहन फास्टैग लेकर चल रहे हैं।
यह है प्रदेश भर के टोल प्लाजा इतने वाहन कर रहे फास्टैग का उपयोग
टोल क्षेत्र प्रतिशत में वाहन संख्या
अजमेर : 60.32
बाड़मेर : 28.74
बीकानेर : 51.85
चित्तौडगढ़ : 61.98
दौसा : 57.18
हनुमानगढ़ : 51.56
जयपुर : 64
जोधपुर : 66.68
कोटा : 61.73
सवाईमाधोपुर : 52.09
सीकर : 67.28
उदयपुर : 66
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो