scriptfather died before marriage of son and daughter | बेटा और बेटी की शादी एक ही मंडप में करने का सपना पूरा हो रहा था पिता का, लेकिन खुद ही शामिल नहीं हो सके | Patrika News

बेटा और बेटी की शादी एक ही मंडप में करने का सपना पूरा हो रहा था पिता का, लेकिन खुद ही शामिल नहीं हो सके

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2023 09:30:43 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

शादी का कुछ सामान लेने शहर की दुकान से लौट रहे थे कि गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। यह घटना मंगलवार रात हुई। बुधवार को शादी होनी थी।

accident__photo_2023-03-09_08-53-57.jpg

जयपुर। पिता के लिए जीवन का सबसे बड़ा दिन था। बेटा और बेटी की एक साथ शादी हो रही थी। परिवार, खानदान, सब खुश थे, एक बेटी जा रही थी तो बहू के रूप में दूसरी बेटी आ रही थी। लेकिन फेरों से चंद घंटे पहले नीयति ने अजब खेल खेला। शादी का सामान लेकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई वह भी मंडप से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर पहले। एक अज्ञात वाहन ने इतनी बुरी तरह से रौंद दिया कि लाश के टुकड़े सड़क से चिपके उठाए गए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.