scriptFather hanged after killing children in Jodhpur, Rajasthan | बच्चों का ध्यान रखने के लिए कहकर खेत पर गई थी मां.... वापस लौटी तब तक बेटों की जान ले ली पिता ने | Patrika News

बच्चों का ध्यान रखने के लिए कहकर खेत पर गई थी मां.... वापस लौटी तब तक बेटों की जान ले ली पिता ने

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2022 01:28:15 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच के बाद तीनों के शव एम्स मोर्चरी भिजवाए। रूपाराम खेती करता था और उसके दो ही पुत्र थे। वह अपनी पत्नी के साथ खेत गया था, लेकिन पत्नी से पहले घर लौट आया था।

crime news
जयपुर
राजस्थान के जोधपुर जिले से हैरान करने वाली खबर आ रही हैं। कुछ ही पल में एक महिला का सुहाग भी छिन गया और घर के दो चिराग भी एक साथ बुझ गए। पल भर में ही दुनिया उजड़ गई। पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। मामला जोधपुर जिले के झंवर थाना इलाके का है। जहां आठ और दस साल के दो बच्चों का अपने हाथों से गला दबाने के बाद पिता ने अपनी जान दे दी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.