बच्चों का ध्यान रखने के लिए कहकर खेत पर गई थी मां.... वापस लौटी तब तक बेटों की जान ले ली पिता ने
जयपुरPublished: Sep 22, 2022 01:28:15 pm
पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच के बाद तीनों के शव एम्स मोर्चरी भिजवाए। रूपाराम खेती करता था और उसके दो ही पुत्र थे। वह अपनी पत्नी के साथ खेत गया था, लेकिन पत्नी से पहले घर लौट आया था।
जयपुर
राजस्थान के जोधपुर जिले से हैरान करने वाली खबर आ रही हैं। कुछ ही पल में एक महिला का सुहाग भी छिन गया और घर के दो चिराग भी एक साथ बुझ गए। पल भर में ही दुनिया उजड़ गई। पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। मामला जोधपुर जिले के झंवर थाना इलाके का है। जहां आठ और दस साल के दो बच्चों का अपने हाथों से गला दबाने के बाद पिता ने अपनी जान दे दी।