अपने फ्लैट में किया शुरू, खुद किराए पर रह रहे अनुराग ने बताया कि वैशाली की पॉश सोसायटी के अपने फ्लैट में ही आवासीय प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है। वह पास ही दूसरे टावर में किराए पर फ्लैट लेकर रहने चले गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल केंद्र में तीन बच्चे रह रहे हैं। यह दो वर्षीय आवासीय प्रशिक्षण समावेशी कार्यक्रम है। हम चाहते हैं कि दो साल में बच्चे इतना सीखें कि वे आत्मनिर्भर हो जाएं। यदि रोजगार के लिए प्रशिक्षित हो जाएं तो बहुत बेहतर है। कम से कम अपने दैनिक कार्य के लिए दूसरे पर निर्भर न रहें।
दोस्त कर रहे आर्थिक मदद अनुराग ने बताया कि आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में जो बच्चे आ रहे हैं, उनकी कुछ फीस ली जाती है। लेकिन, उससे पूरे खर्च नहीं निकल पाते। ऐसे में उनके कॉलेज समय के दोस्त आर्थिक मदद कर रहे हैं। साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्य भी आगे बढ़कर धन एवं श्रम से मदद कर रहे हैं।
क्या होता है ऑटिज्म ऑटिज्म (स्वलीनता) मस्तिष्क के विकास के दौरान होने वाला विकार है। एक मानसिक रोग है जिसके लक्षण जन्म से ही या बाल्यावस्था से नज़र आने लगते हैं। जिन बच्चों में यह रोग होता है उनका विकास अन्य बच्चों की अपेक्षा असामान्य होता है। इससे प्रभावित व्यक्ति सीमित और दोहराव युक्त व्यवहार करता है जैसे एक ही काम को बार-बार दोहराना।