scriptFather was raping fifteen year old daughter for two years in Jaipur. | पिता नहीं पिशाच है येः 15 साल की बेटी से दो साल से रेप कर रहा था पिता.. पेट दर्द होने पर अस्पताल ले गई मां तो गर्भवती निकली बेटी | Patrika News

पिता नहीं पिशाच है येः 15 साल की बेटी से दो साल से रेप कर रहा था पिता.. पेट दर्द होने पर अस्पताल ले गई मां तो गर्भवती निकली बेटी

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2022 11:36:01 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

अचानक कुछ देर में मां वहां आ गई तो मां को रोती , चीखती, खून से सनी हालत में बेटी मिली। मां के सामने ही आरोपी पड़ोसी दीवार कूदकर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है। उसे अंदरूनी चोटें बताई गई हैं।

rape
जयपुर
मासूम बेटियां न घर में सुरक्षित हैं और न ही बाहर....। जयपुर में दो बेटियों के साथ रेप करने के मामले सामने आए हैं। एक मामले की जांच जयपुर ग्रामीण रेनवाल पुलिस कर रही है और दूसरे की जांच जयपुर कमिश्नरेट की मुरलीपुरा थाना पुलिस कर रही हैं। रेनवाल मामले में पुलिस ने बताया कि दो साल तक अपनी पंद्रह साल की बेटी को पिता ही हवस का शिकार बनाता रहा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.