scriptFather who went to earn money for the treatment of sick, children died | बेटी विमंदित, बेटा दस साल से कैंसर पेशेंट, लेकिन अभी और दुख बाकी थे... अब हमेशा के लिए उठ गया पिता का साया, पूरे मौहल्ले में कोहराम मचा | Patrika News

बेटी विमंदित, बेटा दस साल से कैंसर पेशेंट, लेकिन अभी और दुख बाकी थे... अब हमेशा के लिए उठ गया पिता का साया, पूरे मौहल्ले में कोहराम मचा

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 10:38:51 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

दोनो बच्चों का इलाज कराने के चलते परिवार बेहद दयनीय हालात में चल रहा था । अब परिवार के मुखिया का साया परिवार से उठ गया।

accident_death_photo_2023-05-12_10-37-06.jpg
accident

Rajasthan राजस्थान के झुझुनूं जिले से बड़ी खबर है। बेटा और बेटी को जिस समय पिता की सबसे ज्यादा जरूरत थी उसी समय पिता की मौत हो गई। अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी बार बार बेहोश हो रही हैं। पूरे मौहल्ले में पत्नी की चीखें और परिवार का रूलाई सुनाई दे रही है। घर का मुखिया और पूरे परिवार को पालने वाले पिता हमेशा के लिए शांत हो गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.