बेटी विमंदित, बेटा दस साल से कैंसर पेशेंट, लेकिन अभी और दुख बाकी थे... अब हमेशा के लिए उठ गया पिता का साया, पूरे मौहल्ले में कोहराम मचा
जयपुरPublished: May 12, 2023 10:38:51 am
दोनो बच्चों का इलाज कराने के चलते परिवार बेहद दयनीय हालात में चल रहा था । अब परिवार के मुखिया का साया परिवार से उठ गया।


accident
Rajasthan राजस्थान के झुझुनूं जिले से बड़ी खबर है। बेटा और बेटी को जिस समय पिता की सबसे ज्यादा जरूरत थी उसी समय पिता की मौत हो गई। अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी बार बार बेहोश हो रही हैं। पूरे मौहल्ले में पत्नी की चीखें और परिवार का रूलाई सुनाई दे रही है। घर का मुखिया और पूरे परिवार को पालने वाले पिता हमेशा के लिए शांत हो गए हैं।