युवक असंतुलित होकर पुलिया की दीवार से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का सिर फट गया। स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना थाना ईस्ट के हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान टोडारायसिंह निवासी राकेश कुमार वर्मा (28) के रूप में हुई है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराके परिजन को सौंप दिया। दुर्घटना के संबंध में मृतक के भाई दुर्गालाल ने मामला दर्ज कराया है।
दो महीने पहले ही हुआ था बेटा
मृतक तीन वर्ष से जयपुर में फुड डिलीवरी एवं एसी मैकेनिक के तौर पर कार्य कर रहा था। उसके दो बेटियां महिमा (6) और रिया (4) के अलावा दो महीने पहले ही बेटा हुआ था। 15 दिन पहले ही बेटे के जन्म पर गांव में कार्यक्रम करके पत्नी बच्चों के साथ जयपुर लौटा था। 18 जून की रात को रोज की ही तरह पत्नी सीमा व बच्चे राकेश का घर लौटने का इंतजार कर रहे थे। फादर्स डे के चलते वह बच्चों के लिए मिठाई लेकर घर जा रहा था। इसी बीच हादसे की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।
मृतक तीन वर्ष से जयपुर में फुड डिलीवरी एवं एसी मैकेनिक के तौर पर कार्य कर रहा था। उसके दो बेटियां महिमा (6) और रिया (4) के अलावा दो महीने पहले ही बेटा हुआ था। 15 दिन पहले ही बेटे के जन्म पर गांव में कार्यक्रम करके पत्नी बच्चों के साथ जयपुर लौटा था। 18 जून की रात को रोज की ही तरह पत्नी सीमा व बच्चे राकेश का घर लौटने का इंतजार कर रहे थे। फादर्स डे के चलते वह बच्चों के लिए मिठाई लेकर घर जा रहा था। इसी बीच हादसे की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।