script

चाइनीज मांझे से 220केवी विद्युत लाइन में बड़ा फॉल्ट

locationजयपुरPublished: Jan 16, 2020 05:14:56 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

#ElectricFault

चाइनीज मांझे से 220केवी विद्युत लाइन में बड़ा फॉल्ट

चाइनीज मांझे से 220केवी विद्युत लाइन में बड़ा फॉल्ट


जयपुर। प्रशासन ने भले ही चाइनीज मांझे को प्रतिबंधित कर रखा हो, लेकिन खुलेआम इसका उपयोग हो रहा है। इसका बड़ा साइड इफेक्ट बुधवार को सामने आया। चाइनीज मांझे के कारण 220केवी जीएसएस की विद्युत लाइन में फॉल्ट हो गया, जिसे बड़े इलाके में डेढ़ घंटे से ज्यादा विद्युत सप्लाई प्रभावित हो गई। विद्युत प्रसारण निगम की टीम ने दूसरी लाइन से सप्लाई शुरू करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद प्रसारण निगम की एक्सपर्ट टीम पहुंची और काम शुरू किया, जिसके बाद लाइन चालू हो सकी। प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता नूतन गुप्ता ने बताया कि स्टेशन रोड पर नला पॉवर हाउस के पास 220 केवी जीएसएस की लाइन है। यहां चाइनीज मांझ के संपर्क में आने से फॉल्ट हुआ। इससे कलक्ट्रेट सर्किल, बनीपार्क, अम्बाबाड़ी, चांदपोल, श्रीजी की मोरी, छोटी चौपड़ सहित आस-पास के बड़े इलाके में बिजली सप्लाई बंद हो गई। इसके बाद चम्बल पावर हाउस, वीकेआई, पुराना घाटा सब स्टेशन से सप्लाई शुरू कराई गई। हालांकि, इस दौरान अभियंताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

ट्रेंडिंग वीडियो