सावधान! बारिश में यहां कदम-कदम पर मौत का साया
जयपुर जिले के बस्सी कस्बे में करंट लगने से सोमवार शाम हो गई थी एक गाय की मौत

जयपुर
बारिश के दौर के बाद भी बस्सी कस्बे में जगह-जगह पर खुले पड़े बिजली के बॉक्स दुरुस्त नहीं किए जा रहे हैं जिसके कारण कभी भी बड़ा हो सकता है। क्योंकि ये खुले बिजली के बॉक्स मौत को आमंत्रण दे रहे हैं। बावजूद इसके संबंधित अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे हैं। जबकि क्षेत्र में जगह-जगह खुले बिजली के बॉक्स से तार बाहर निकल रहे हैं जो कभी भी करंट का झटका दे सकते हैं। डिवाइडर और सड़क किनारे लगे अधिकतर बिजली के बॉक्स खुले पड़े हैं जिनके तार बाहर निकलने के कारण जरा सा भी छू जाने से किसी की भी जान जा सकती है। न तो इस तरह विद्युत विभाग ही ध्यान दे रहा है और न ही जेडीए व पंचायत समिति। जबकि बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही इस तरह से खुले बॉक्स दुरुस्त हो जाने चाहिए थे।
जेडीए के अधिकारी कर रहे टालमटोल
जानकारी के अनुसार यहां जेडीए की ओर से लगाई गई स्मार्ट लाइटों के बॉक्स खुले पड़े हैं। जिसके कारण कल शाम धर्मकांटे के पास शिव मंदिर के सामने एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि जहां-जहां भी खुले बॉक्स इसके बारे में ग्रामीणों की ओर से पहले ही जेडीए व विद्युत विभाग की अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही पंचायत प्रशासन को भी सूचित किया जा चुका है। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीण हरिमोहन शर्मा व सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बिजली के खुले बॉक्स में करंट आ रहा है वहां जानमाल की हानि हो सकती है। दूसरी तरफ मृत गाय को उठाने अभी तक कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा है।
मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी
गाय के करंट से मरने के बाद श्रद्धालु शिव मंदिर जाने में भी कतरा रहे हैं। उनका कहना है कि मंदिर के पास लगे बिजली के बॉक्स में करंट आ रहा है जिसके कारण मंदिर नहीं जाया जा सकता। जबकि न तो कोई अधिकारी सुध लेने आया है और नहीं कर्मचारी
कर्मचारियों को भेज कर बिजली के खुले बॉक्स को शीघ्र दुरुस्त करवाया जाएगा। - सी.पी. गुप्ता, एईएन, विद्युत, जेडीए
जेडीए की ओर से लगाई स्मार्ट लाइटों के बॉक्स में करंट आने से गाय की मौत हुई है। यह मामला जेडीए विद्युत विभाग का है। - विनोद कुमार कुमावत, जेईएन, बस्सी
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज