ऐसे में अब रविवार और सोमवार को प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो सकती है। अग्रिम भुगतान नियम को एक माह स्थागित करने की मांग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई और सचिव शशांक कोरानी ने शनिवार को राज्य के खाद्य विभाग के सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर तथा तीनों तेल कंपनियों के कार्यकारी निदेशकों को पत्र लिखा है।
आगे बढ़ रहा मानसून, राजस्थान के इन जिलों में प्री मानसून बारिश, आज यहां बरसेगी राहत
पेट्रोल पंप ड्राई होने की पूरी आशंका
सचिव कोरानी ने बताया कि कंपनियों ने अपने फायदे को देखते हुए भुगतान नियम बदल दिए। इससे डीलर्स परेशान हो रहे हैं। शनिवार को बैंक बंद होने तथा रविवार को डिपो बंद होने से पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। ऐसे में डिपो से समय से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति नहीं हो सकेगी और पेट्रोल पंपों के ड्राई होने की पूरी आशंका है। कंपनियां बड़े खरीदारों को 27 रुपए ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल बेच रही हैं। लेकिन इस दर पर पेट्रोलियम डीलर्स को बेचने की अनुमति नहीं है।