scriptFearing Of Encounter, UP Miscreant Hideout In Jaipur With Friend | एनकाउंटर का डर सताया तो टैक्सी चालक बन जयपुर में रहने लगा यूपी का अपराधी | Patrika News

एनकाउंटर का डर सताया तो टैक्सी चालक बन जयपुर में रहने लगा यूपी का अपराधी

locationजयपुरPublished: Aug 17, 2023 09:52:07 am

Submitted by:

Kirti Verma

उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर के डर से जयपुर में रह रहे एक आदतन अपराधी को पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच (सीएसटी) ने पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी एक व्यक्ति की हत्या के इरादे से हाल ही पिस्टल व कारतूस खरीद कर लाया था।

up.jpg

जयपुर. उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर के डर से जयपुर में रह रहे एक आदतन अपराधी को जयपुर पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच (सीएसटी) ने पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी एक व्यक्ति की हत्या के इरादे से हाल ही पिस्टल व कारतूस खरीद कर लाया था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध) रानू शर्मा ने बताया कि मूलत: राया, मथुरा उत्तरप्रदेश हाल जयसिंहपुरा भांकरोटा निवासी अकरम कुरैशी (32) को गिरफ्तार किया गया है। सीएसटी के एएसआई महिपाल सिंह एवं सुरेन्द्र कुमार को सूचना मिली थी कि अकरम के पास हथियार है और वह किसी की हत्या की साजिश रच रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अकरम को पकड़ लिया। अकरम का साथी घाटी करोलान, खोह नागोरियान निवासी राजेश बसवाल (41) को भी पकड़ा है। दोनों के पास से दो पिस्टल, दो देशी कट्टा व 8 कारतूस बरामद किए हैं। बस्सी थाना पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जांच कर रही है

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.