मैरिंगो सिम्स में सुविधाओं का विस्तार जारी
जयपुरPublished: Aug 29, 2023 01:04:20 am
लिवर आईसीयू की शुरुआत
अहमदाबाद. मैरिंगो सिम्स अस्पताल ने नवीन आईसीयू रूम्स और पॉज़िटिव प्रेशर इन्वायरनमेंट के साथ अत्याधुनिक लिवर आईसीयू और लिवर क्लिनिक शुरू करने की घोषणा की है। यह लिवर से संबंधित जटिलताओं से उत्पन्न अद्वितीय चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करता है, साथ ही प्रत्यारोपण से पहले और प्रत्यारोपण के बाद की देखभाल में शामिल जटिलताओं को भी संबोधित करता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल के लिवर ट्रांसप्लांट, सर्जरी के निदेशक डॉ. पुनित सिंगला और लीवर ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. विकास पटेल शामिल हुए थे।