प्रदेश में बढ़ेगी महिला उद्यमियों की संख्या : रावत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही बजट के दौरान महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं इसके बाद प्रदेश में महिला उद्यमियों की संख्या बढ़ेगी। यह कहना था उद्योग मंत्री शंकुलता रावत का, जो फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के वीमेन विंग जयपुर की ओर से उद्यमी कॉन्क्लेव में संबोधित कर रही थीं।
जयपुर
Updated: February 27, 2022 08:07:10 pm
महिला उद्यमी कॉन्क्लेव 'अनस्टॉपेबल बी टू बी' का आयोजन
. कार्यक्रम में महिला उद्यमी के विकास पर केंद्रित चर्चाओं का हुआ आयोजन
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही बजट के दौरान महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं इसके बाद प्रदेश में महिला उद्यमियों की संख्या बढ़ेगी। यह कहना था उद्योग मंत्री शंकुलता रावत का, जो फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के वीमेन विंग जयपुर की ओर से उद्यमी कॉन्क्लेव में संबोधित कर रही थीं। वैशाली नगर स्थित ज्वेल्स में रविवार को आयोजित 'अनस्टॉपेबल बी टू बी' कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों और इंडस्ट्री के महारथी एक मंच पर जुटे। इस दौरान विभिन्न चर्चाओं के बीच महिलाओं ने बिजनेस से जुड़ी कई परेशानियों और मुद्दों पर रोशनी डाली। कार्यक्रम की शुरुआत उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज, विधायक रफीक खान ने की। इसके बाद तीन सेशन के जरिए अलग अलग क्षेत्रों से आए पैनेलिस्ट्स ने सवाल जवाबों के जरिए महिलाओं की जिज्ञासा शांत की। फोर्टी के प्रेसिडेंट सुरेश अग्रवाल और फोर्टी वीमेन विंग की प्रेसिडेंट नेहा गौतम ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया। महिला सशक्तिकरण की तर्ज पर फोर्टी वीमेन विंग की ओर से आयोजित हुए पहले सेशन 'स्टार्टअप्स एंड स्कैलिंग अप' को सम्बोधित करते हुए जीआईटी कमिश्नर इंडस्ट्रीज शिल्पी पुरोहित, विधिवक्ता निवेदिता शारदा, एजुकेशनिस्ट संजीव बियानी, डिपार्टमेंट ऑफ स्टार्टअप आई स्टार्ट अमित पुरोहित चर्चा ने नई एंटरपे्रन्योर को कंपनी रजिस्ट्रेशन और इनकम टैक्स से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी। दूसरे सत्र में फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह, ज्वेलरी डिज़ाइनर स्मृति बोहरा,सीए श्रद्धा अग्रवाल 'ड्रेस कोड टॉक्स: देयर मोर टू वीमेन देन ड्रेसिंग अप' पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन सत्र में महानिरीक्षक संदीप सिंह चौहान ने 'चैलेंजेज ऑफ वीमेन एम्पावरमेंट एंड वॉट होल्ड्स देम बैक पर अपने विचार प्रस्तुत किए,जहां उन्होंने मीडिया में महिलाओं की जवाबदारी और हौसलों को सलाम किया।

प्रदेश में बढ़ेगी महिला उद्यामियों की संख्या : रावत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
