अभिभावकों पर फीस का दबाव तुरंत रोका जाए: अभिभावक एकता आंदोलन
अभिभावकों पर फीस का दबाव तुरंत रोका जाए: अभिभावक एकता आंदोलन

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के अन्तरिम आदेश के बाद फीस जमा करवाने को लेकर प्रदेश (State) के अनेक स्कूलों का दबाव बढ़ना जारी है। ऐसे में अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने कहा कि अभिभावक समाधान हेल्पलाइन नंबर 9309333662 पर पिछले 5 दिनों में स्कूलों द्वारा फीस जमा करवाने के नोटिस, स्टाफ द्वारा फोन कर दबाव बढ़ाने, परीक्षा पत्र ना जारी करने, अगली कक्षा में ना प्रमोट करने की 38 लिखित शिकायतें आई हैं। कुछ ने साक्ष्य भी भेजे हैं
आंदोलन के मीडिया समन्वयक शेर सिंह सिंगोद, स्कूल अभिभावक प्रतिनिधि नवीन भंडारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता दौलत त्रिलोकानी ने संयुक्त रूप से कहा कि यह सेवा के क्षेत्र में व्यवसाय वाद की पराकाष्ठा है, सरकार तुरंत दबाव डालने वाले स्कूलो को पाबंद करे अन्यथा हैदराबाद में फीस के दबाव में कक्षा 10 की छात्रा द्वारा आत्महत्या की पुनरावृत्ति संभावित है, ऐसा हुआ तो इसकी पूरी जिमेदारी स्कूल प्रबंधकों एवं सरकार की होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज