scriptतीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड | Female Leopard seen with three cubs | Patrika News

तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड

locationजयपुरPublished: Jun 20, 2021 08:13:09 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कैमरे में किया गया ट्रेप

तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड

तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड


रिजर्व के जोन वन के खान एरिया में आई नजर
अब तक 13 शावकों को जन्म दे चुकी है यह मादा
अब रिजर्व में लेपर्ड की संख्या हुई 38

जयपुर, 20 जून
झालाना लेपर्ड रिजर्व (Jhalana Leopard Reserve) में रविवार को एक मादा लेपर्ड अपने तीन शावकों के साथ नजर आई। रिजर्व के जोन वन के खान एरिया में इसे कैमरे में ट्रेप किया गया। अब तक यह मादा 13 शावकों को जन्म दे चुकी है। इन शावकों सहित झालाना में अब 38 लेपर्ड हो चुके हैं। मादा लेपर्ड और उसके शावकों के दिखने के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व लेपर्ड क्लियोपाट्रा भी भी झालाना रिजर्व में स्पॉट किया गया था।
ऑनलाइन प्लेटफॅार्म पर मनाया फादर्स डे

जयपुर, 20 जून
सोसायटी फॉर पब्लिक ग्रीवेंस एसपीजी जयपुर ने रविवार को फादर्स डे ऑनलाइन प्लेटफॅार्म पर आयोजित किया गया। एसपीजी जयपुर के फाउंडर और अध्यक्ष डॉ. बीडी रावत और एसपीजी जयपुर के उपाध्यक्ष प्रेम कांत रावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और विधायक अमीन कागज़ी थे जबकि विशिष्ट अतिथि राजस्थान विवि के कुलपति प्रो. राजीव जैन के साथ कोटा विवि के प्रोफेसर बीएल वर्मा और एसपीजी जयपुर की संयोजक प्रियंका कट्टा, प्रोफेसर डॉ. एच एस शर्मा,प्रोफेसर डॉ. गीता चतुर्वेदी,डॉ. एनएम शर्मा, प्रोफेसर डॉक्टर एआरके सिंघल, प्रोफेसर डॉ. श्याम मोहन,प्रोफेसर अशोक शर्मा, इंजीनियर सीके गुप्ता सहित 300 से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य अतिथि और वक्ताओं ने फादर्स डे पर विचार व्यक्त किए। एसपीजी जयपुर की महासचिव गुंजन खंडेलवाल ने बताया मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं, लेकिन हजारों गलतियों को माफ करने वाले पिता दोबारा नहीं मिलते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो