scriptत्योहारी सीजन को देखते हुए शुरू हुई फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन | Festivals special train started in view of festive season | Patrika News

त्योहारी सीजन को देखते हुए शुरू हुई फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन

locationजयपुरPublished: Oct 21, 2020 06:21:44 pm

Submitted by:

Ashish

त्योहारी सीजन ( festive season ) के लिए फेस्टीवल स्पेशल ट्रेनों ( Festivals special train ) का संचालन शुरू हो गया है

RAILWAY---- ऋषिकेश स्पेशल का संचालन 20 से

RAILWAY—- ऋषिकेश स्पेशल का संचालन 20 से

जयपुर
त्योहारी सीजन ( festive season ) के लिए फेस्टीवल स्पेशल ट्रेनों ( Festivals special train ) का संचालन शुरू हो गया है। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। पिछले दिनों ही रेल मंत्रालय ( Ministry of Railways ) ने 196 फेस्टीवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दी थी। इन ट्रेनों को त्योहार स्पेशल के नाम से चलाया जा रहा है।त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 नवंबर तक किया जाएगा। इनमें से उत्तर पश्चिम रेलवे जोन से कुल 22 ट्रेनों का संचालन होगा। इनमें से 9 गाड़ियां जयपुर से होकर गुजरेंगी।
जयपुर से गुजरने वाली गाड़ियों में अजमेर सियालदाह, उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी, श्रीगंगानगर बांद्रा टर्मिनस, बीकानेर कोलकाता, जयपुर पुणे, जयपुर इंदौर, जयपुर दौलतपुर (चंडीगढ़), जोधपुर वाराणसी ( मरुधर) और हैदराबाद जयपुर त्योहारी ट्रेन शामिल है। इनमें कुछ ट्रेनों का नियमित, कुछ का साप्ताह में तीन दिन, सप्ताह में चार दिन, वीकली संचालन शुरू हो गया है। हालांकि त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर पर सामान्य से कुछ ज्यादा किराया देना पड़ेगा।

इन स्पेशल ट्रेनों में गाड़ी संख्या 06508, बैंगलूरू-जोधपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से 30 नंवबर तक भिवंडी रोड, कर्जत, लोनावला स्टेशनों को छोड़कर पूर्व में चल रही गाड़ी संख्या 16507/16508 के समयानुसार संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06507, जोधपुर-बैगलूरू द्वि-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से 03 दिसंबर तक तक भिवंडी रोड, कर्जत, लोनावला स्टेशनों को छोड़कर पूर्व में चल रही गाड़ी संख्या 16507/16508 के समयानुसार संचालित होगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 06210, मैसूर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है जो कि 26 नवंबर तक कर्जत, किर्लोस्करवाड़ी, लोनावला स्टेशनों को छोड़कर पूर्व में चल रही गाड़ी संख्या 16209/16210 के समयानुसार संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06209, अजमेर-मैसूर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक कर्जत, किर्लोस्करवाड़ी, लोनावला स्टेशनों को छोड़कर पूर्व में चल रही गाड़ी संख्या 16209/16210 के समयानुसार संचालित होगी।

इसने अतिरिक्त गाडी संख्या 02395, राजेन्द्रनगर टर्मिनल-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन भी शुरू हो गया है जो कि 25 नवंबर तक पूर्व में चल रही गाड़ी संख्या 12395/12396 के समयानुसार संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02396, अजमेर-राजेन्द्रनगर टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक पूर्व में चल रही गाड़ी संख्या 12395/12396 के समयानुसार संचालित होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो