scriptछोटी काशी में शुरू हुआ तीज त्योहारों का सिलसिला | festivals started in Jaipur | Patrika News

छोटी काशी में शुरू हुआ तीज त्योहारों का सिलसिला

locationजयपुरPublished: Aug 12, 2018 12:00:01 pm

Submitted by:

SHASHANK PATHAK

छोटी काशी में शुरू हुआ तीज त्योहारों का सिलसिला

शुरू हुआ तीज त्योहारों का सिलसिला

mahakal shivalinga ke upay

जयपुर।

छोटी काशी जयपुर में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है। तीज त्योहारों का उल्लास छाया रहेगा। उत्सवों का महीना कहे जाने वाले इस माह में हरियाली अमावस्या से शुरू हुआ त्योहारों के पर्वों का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज सिंजारा मनाया जा रहा है और सोमवार को तीज मनाई जाएगी। सिंजारे पर नवविवाहिताओं व महिलाओं ने मेहंदी रचाई। शनिवार को भी बाजारों में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की भीड़ रही।

नवविवाहिताओं को ससुराल पक्ष की ओर से सिंजारा के रूप में घेवर, फल सहित अन्य उपहार भेजे जाएंगे। अगले दिन तीज पर त्रिपोलिया गेट से शाही ठाठ-बाठ से तीज माता की सवारी निकाली जाएगी। तीज उत्सव में अनेक सांस्कृति कार्यक्रम होंगे।तालकटोरा और पौण्डरिक उद्यान में रोशनी के साथ फव्वारे चलाए जाएंगे। 13 अगस्त की शाम तीज माता की सवारी जनाना ड्योडी से शुरू होगी, जो त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, चौगान स्टेडियम होते हुए तालकटोरा पाल पहुंचेगी। तीज माता की परम्परागत शाही सवारी में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रहती है। कच्ची घोड़ी और कालबेलिया नृत्य देखते ही बनता है। और अगले दिन बूढ़ी तीज माता की सवारी निकाली जाती है।
वहीं सावन माह में शहर के अधिकतर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है,चारों ओर हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। कावड़िए शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन शहर में कुछ ऐसे भी शिवालय है जहां अब पहले की अपेक्षा बहुत कम श्रद्धालु आ रहे हैं। यह है मेट्रो निर्माण के दौरान हटाए शिवालय जिन्हें सरकार ने मूल स्थान से हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया था।
इन मंदिरों को ऐसे स्थान पर शिफ्ट किया गया जहां लोगों का आना बहुत कम है। सरकार ने माणक चौक थाने के पीछे गौरीशंकर महादेव मंदिर, अमनेश्वर, जमनेश्वर महादेव मंदिर, श्रीगणेश शिव मंदिर और ध्रुव मुखी महावीर हनुमान मंदिर को भी शिफ्ट किया था। पहले जहां इन मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता था वहां अब सुबह शाम ही भक्त आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो