scriptकैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग | Fierce fire in California forests | Patrika News

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग

locationजयपुरPublished: Oct 25, 2019 05:31:13 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आगखराब मौसम की वजह से राहत बचाव कार्य में बाधा

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग


उत्तरी कैलिफोर्निया ( Northern California ) में रहने वाले लगभग दो हजार लोगों को रातोंरात किनाकेड फायर ( Kincaid fire ) के बाद जगह को खाली करने का आदेश दिया गया है। कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन ( California Department of Forestry and Fire Protection ) के हवाले से कहा, बुधवार रात को धमाके की आवाज के साथ लगी आग गुरुवार दोपहर तक 40.5 वर्ग किलोमीटर से अधिक स्थान तक फैल गई। अग्निशमन की 500 से अधिक गाडि़यां सोनोमा काउंटी में आग बुझाने की कोशिशें कर रही हैं, लेकिन रात भर उनका प्रयास केवल निकासी पर केंद्रित रहा और तेज हवाओं ने आग को बढऩे में मदद की, जिसके चलते उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गईं।
आग दुनिया के सबसे बड़े जियोथर्मल प्लांट फील्ड, गीजर जियोथर्मल प्लांट के पास लगी थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा इसका पता लगाए जाना अभी बाकी है। इसके अलावा एक अन्य घटना में गुरुवार को लॉस एंजिलस के उत्तर.पश्चिम में 60 किलोमीटर की दूर पर स्थित दक्षिणी कैलिफोर्निया के शहर सांता क्लैरिटा में एक और जंगली आग के फैलने की सूचना मिली। यह पास के आवासीय समुदाय कैनियन कंट्री की ओर तेजी से बढ़ती चली गई। लॉस एंजेलिस काउंटी और ऑरेंज काउंटी की सैकड़ों अग्निशमन गाडि़यां चार एयरटैंकर के साथ आग को बुझाने में जुटी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो