माउंट आबू में पांचवे दिन भी पारा माइनस में
प्रदेश के शेखावटी इलाके ( Shekhawati region ) में लगातार सर्दी का कहर बना हुआ है। सोमवार को भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, चूरु, झुंझुनूं और सीकर में शीतलहर ( Cold wave ) चली।

जयपुर
प्रदेश के शेखावटी इलाके ( Shekhawati region ) में लगातार सर्दी का कहर बना हुआ है। सोमवार को भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, चूरु, झुंझुनूं और सीकर में शीतलहर ( Cold wave ) चली। हालांकि शीतलआसमान में छाए हल्के बादलों की वजह से जयपुर के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और अधिकतम में मामूली कमी दर्ज की गई। माउंट आबू में पिछले पांच दिनों से लगातार पारा माइनस में है। रविवार रात को भी माउंट आबू में तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी से शीतलहर का असर थोड़ा रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, जैसलमेर, जोधपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर वापस 10 डिग्री से नीचे चला गया। हालांकि, बाकी शहरों में तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन शीतलहर के कारण सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिली। जयपुर की बात करें तो यहां न्यूनतम पार 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने मंगलवार को जयपुर में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज