जयपुर। बिड़ला ऑडिटोरियम में राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता विकी कौशल (Actor Vicky Kaushal) और अभिनेत्री सारा अली खान (actress Sara Ali Khan) ने सोमवार को शिरकत की। दोनों फिल्म कलाकार सोमवार को अपनी फिल्म "जरा हटके जरा बचके" (Movie "Zara Hatke Zara Bachke") के प्रमोशन के लिए गुलाबी नगरी आए थे। दोनों स्टार्स को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ उमड़ी। सारा की सादगी देखकर फैंस उत्साहित हो गए। आॅडिटोरियम में सारा ने फैंस की ओर से दिए गए बेसन के लड्डू व खमन भी खाए और फैंस को धन्यवाद दिया। सारा के चुलबुले अवतार ने सबको मोहित किया, वहीं विकी के कूल अंदाज और हाजिर जवाबी ने उनके फैंस को उत्साहित किया। साथ ही परफॉर्मर्स ने सारा और विकी की फिल्म के एक हिस्से का अभिनय भी किया। विकी कौशल ने बताया कि उन्होंने फिल्म के प्रमोशन की शुरूआत जयपुर से की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान उनके लिए खास है। उन्होंने शादी भी राजस्थान में की। उनकी पहली फिल्म भी राजस्थान में ही शूट की गई थी। उन्होंने बताया की राजस्थानी कल्चर और खान-पान ने उन्हें हमेशा से आकर्षित किया है।
जयपुर। बिड़ला ऑडिटोरियम में राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता विकी कौशल (Actor Vicky Kaushal) और अभिनेत्री सारा अली खान (actress Sara Ali Khan) ने सोमवार को शिरकत की। दोनों फिल्म कलाकार सोमवार को अपनी फिल्म "जरा हटके जरा बचके" (Movie "Zara Hatke Zara Bachke") के प्रमोशन के लिए गुलाबी नगरी आए थे। दोनों स्टार्स को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ उमड़ी। सारा की सादगी देखकर फैंस उत्साहित हो गए। आॅडिटोरियम में सारा ने फैंस की ओर से दिए गए बेसन के लड्डू व खमन भी खाए और फैंस को धन्यवाद दिया। सारा के चुलबुले अवतार ने सबको मोहित किया, वहीं विकी के कूल अंदाज और हाजिर जवाबी ने उनके फैंस को उत्साहित किया। साथ ही परफॉर्मर्स ने सारा और विकी की फिल्म के एक हिस्से का अभिनय भी किया। विकी कौशल ने बताया कि उन्होंने फिल्म के प्रमोशन की शुरूआत जयपुर से की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान उनके लिए खास है। उन्होंने शादी भी राजस्थान में की। उनकी पहली फिल्म भी राजस्थान में ही शूट की गई थी। उन्होंने बताया की राजस्थानी कल्चर और खान-पान ने उन्हें हमेशा से आकर्षित किया है।