scriptफन, इमोशंस और एक्शन के साथ शानदार थिएटर एक्सपीरियंस देती है ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ | Film Review Avengers : Endgame | Patrika News

फन, इमोशंस और एक्शन के साथ शानदार थिएटर एक्सपीरियंस देती है ‘एवेंजर्स: एंडगेम’

locationजयपुरPublished: Apr 26, 2019 12:36:59 pm

Submitted by:

Aryan Sharma

डायरेक्टर एंथोनी और जो रूसो की फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का दर्शकों को बेताबी से इंतजार था। फिल्म के प्रति दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिनेमाघरों को इसके शो अलसुबह से रखने पड़े। सुपरहीरो जोनर की फिल्मों के शौकीनों के लिए यह परफेक्ट एंटरटेनर है।

jaipur

फन, इमोशंस और एक्शन के साथ शानदार थिएटर एक्सपीरियंस देती है ‘एवेंजर्स: एंडगेम’

डायरेक्शन : एंथोनी रूसो, जो रूसो
स्क्रीनप्ले : क्रिस्टोफर मार्कस, स्टीफन मैक्फीली
म्यूजिक : एलन सिल्वेस्ट्री
सिनेमैटोग्राफी : ट्रेंट ओपालोच
एडिटिंग : जेफ्री फोर्ड, मैथ्यू शिमट
रनिंग टाइम : 181.07 मिनट
स्टार कास्ट : रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, जोश ब्रोलिन, मार्क रफालो, डॉन चीडल, पॉल रड, ब्री लार्सन, कैरेन गिलान, टॉम हॉलैंड, जो सेल्डाना, एलिजाबेथ ओल्सन
आर्यन शर्मा/जयपुर. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों की इंडिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अब डायरेक्टर एंथोनी और जो रूसो सुपरहीरोज की ‘एवेंजर्स’ सीरीज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ लेकर आए हैं, जो ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ के उन सवालों का जवाब देती है, जो उस फिल्म के क्लाइमैक्स के साथ अनसुलझे रह गए थे। अच्छी कहानी, शानदार निर्देशन, उम्दा परफॉर्मेंस और अमेजिंग सीजीआई (कम्प्यूटर-जनरेटेड इमेजरी) ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ को मनोरंजक पेशकश बनाते हैं। फिल्म में सुपरहीरोज के एक्शन सीक्वेंस हैरतअंगेज और मजेदार हैं। वहीं इमोशनल सीन का प्रजेंटेशन भी लाजवाब है, जिससे दर्शक खुद को कनेक्ट करता है। कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ खत्म हुई थी। थैनॉस द्वारा मचाई गई तबाही के बाद बचे हुए सुपरहीरोज मानसिक दबाव में हैं। अपने साथी सुपरहीरोज को खो देने का गम भी है। फिर आयरनमैन, कैप्टन अमरीका, हल्क, थॉर, ब्लैक विडो, कैप्टन मार्वल, नेबुला आदि एकजुट होकर थैनॉस का खात्मा करने की ठान लेते हैं। इसके बाद कहानी में कई मोड़ आते हैं, जो रोलरकोस्टर की जॉय राइड जैसा अनुभव देते हैं।
एंगेजिंग स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन
कहानी इंटरेस्टिंग है। क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफन मैक्फीली ने स्क्रीनप्ले एंगेजिंग रखा है। इसमें उन्होंने इमोशंस, एक्शन और थ्रिल को करीने से बुना है। हालांकि कहानी में कई दफा टाइम ट्रैवल के कारण लय थोड़ी प्रभावित होती है, फिर भी डायरेक्टर जोड़ी ने अपने निर्देशकीय कौशल से उसे अच्छे से संभाल लिया है। क्लाइमैक्स सीक्वेंस एक्साइटिंग है। सीजीआई व वीएफएक्स वर्क उम्दा है। बैकग्राउंड स्कोर रोमांच बढ़ाता है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर हमेशा की तरह एंटरटेन करते हैं। क्रिस इवांस की परफॉर्मेंस अच्छी है। मार्क रफालो, क्रिस हेम्सवर्थ, जेरेमी रेनर, स्कारलेट जोहानस, ब्री लार्सन, डॉन चीडल, पॉल रड और अन्य एक्टर्स की परफॉर्मेंस ऑडियंस को फिल्म से जोड़े रखती है। इमोशंस, ह्यूमर, हर सुपरहीरो के एक्शन सीक्वेंस और बहुत सारे सरप्राइजिंग एलिमेंट्स के साथ ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ अमेजिंग थिएटर एक्सपीरियंस देती है। सिनेमैटोग्राफी अट्रैक्टिव है, वहीं संपादन तारीफ के काबिल है। फिल्म तीन घंटे लंबी होने के बाद भी इसके ट्विस्ट्स और एक्शन सीक्वेंस बांधे रखते हैं।
क्यों देखें :‘एवेंजर्स: एंडगेम’ में फन, इमोशंस, एक्शन और क्रिस्प स्क्रीनप्ले समेत वह सब मसाला है, जो एक परफेक्ट एंटरटेनर के लिए जरूरी होता है। ऐसे में पहले से ही चर्चित यह फिल्म एक मनोरंजक प्रस्तुति है, जिसे देखा जा सकता है।
रेटिंग : 4.5 स्टार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो