scriptअंतिम राहत पैकेज की घोषणा सितंबर में संभव | Final relief package announced in September | Patrika News

अंतिम राहत पैकेज की घोषणा सितंबर में संभव

locationजयपुरPublished: Jun 18, 2020 12:51:54 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

आरबीआइ के निदेशक का बयान

jaipur

अंतिम राहत पैकेज की घोषणा सितंबर में संभव

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक एस गुरुमूर्ति ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 संकट के बाद सितंबर में अंतिम राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है। गुरुमूर्ति ने भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए से अधिक के पैकेज को अंतरिम उपाय माना जा सकता है। गुरुमूर्ति ने कहा प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कोविड संकट के बाद सितंबर में या अक्तूबर में होने की उम्मीद है। यूरोपीय देश और अमेरिका घाटे को भरने के लिए मुद्रा की छपाई कर रहे हैं, जबकि भारत के लिए ऐसा करने की बहुत कम गुंजाइश है।
मौद्रीकरण के विकल्प पर विचार नहीं
गुरुमूर्ति ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने अभी तक घाटे के मौद्रीकरण (नोट छापने) के विकल्प पर कोई विचार नहीं किया है। घाटे के मौद्रीकरण के तहत केंद्रीय बैंक सरकार की खर्च जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकारी बॉन्ड खरीदा है और बदले में अपनी निधि से या नए नोट छापकर सरकार को धनराशि देता है।

ट्रेंडिंग वीडियो