scriptगरीबों को मुफ्त में मिले रसोई गैस कनेक्शन | Ujjwala scheme news | Patrika News

गरीबों को मुफ्त में मिले रसोई गैस कनेक्शन

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 15, 2018 12:01:06 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

उज्जवला योजना

Ujjwala scheme

Ujjwala scheme

छिंदवाड़ा . शहरी क्षेत्र के करीब एक सैकड़ा गरीबों क ी रसोई में गैस कनेक्शन पहुंच गए हैं। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत चुने गए १५० हितग्राहियों में से १०० हितग्राही पहुंचे। जिन्हें गैस का कनेक्शन दिया गया।
योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह एवं निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी ने किया। उल्लेखनीय है कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बीपीएल कार्ड धारी पात्र महिला हितग्राहियों को गैस चूल्हा, गैस पाइप, रेग्यूलेटर और गैस से भरा सिलेंडर दिया जाता है। कनेक्शन वितरण के दौरान बीजेपी नेता तारा सिंह चौधरी, महामंत्री सुनील ठाकुर, सभापति आदिल खान, गैस एजेंसी संचालक विनायक राव कुमरे मौजूद रहे।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन २८ को

छिंदवाड़ा. आदिवासी समाज का प्रांतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन छिंदवाड़ा में होगा। आदिवासी ड्रीम टीम के तत्वावधान में 28 जनवरी को सुबह 11 बजे से पटेल मंगल भवन पोला ग्राउंड के पास सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
समाज के इच्छुक विवाह योग्य युवक-युवती अपनी दो रंगीन फोटो के साथ बायोडाटा सम्मेेलन के दिन भी जमा कर सकते हैं। सम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। परिचय सम्मेलन अध्यक्ष आदिवासी ड्रीम टीम राहुल परतेती, उपाध्यक्ष माधवलाल कुरेती, कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव धुर्वे, कार्यवाहक उपाध्यक्ष नानाजी कंगाली, सचिव महेश परतेती, कोषाध्यक्ष किशोर परतेती, शैलेष उइके, राजू सरेयाम, पंकज ककोड़े, मुकेश भलावी, गोपाल धुर्वे, गीता परतेती, रेखा कुमरे, सुमित धुर्वे, पतिराम मर्सकोले, सुधीर सरेयाम, कैलाश सिरसाम, राजाराम मर्सकोले ने सभी सामाजिक बंधुओं से उपस्थित होने के लिए कहा है।
क्रान्ति रथ यात्रा का हुआ शुभारंभ

छिंदवाड़ा. गायत्री परिवार युगशक्ति प्रज्ञा मंडल पातालेश्वर द्वारा जिलास्तरीय युवा क्रान्ति रथ यात्रा का शुभारंभ शनिवार से पातालेश्वर धाम में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नागेन्द्र ब्रम्हचारी महाराज ने रथ में स्थापित शांतिकुंज हरिद्वार से आए शक्ति ? कलश का पूजन कर हरी झंडी दिखाके रथ को रवाना किया। इसके पूर्व उन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्र के नव निर्माण में युवा शक्ति के इतिहास का स्मरण करते हुए नवयुवकों से अपनी प्रतिभा धर्म संस्कृति के उत्थान एवं राष्ट्रहित में लगाने की प्रेरणा दी। यात्रा जिले के विभिन्न जगहों से होते हुए १७ जनवरी को उमरानाला गायत्री शक्ति पीठ पहुंचेंगी। यहां दीपयज्ञ, संकल्प एवं उद्बोधन के पश्चात यात्रा का समापन होगा। इसका उद्देश्य युवा शक्ति को स्वस्थ, संस्कारवान, सेवाभावी एवं राष्ट्रभक्त बनाना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो