scriptFire In Jaipur Plastic Pipe warehouse 10 Fire brigade 2 Tankers Try To Control Fire For 5 Hours | Plastic Pipe बनाने वाली कंपनी के गोदाम में फैली भीषण आग, पांच घटे तक धधकता रहा, काला धुआं परेशानी बना, बड़ा नुकसान | Patrika News

Plastic Pipe बनाने वाली कंपनी के गोदाम में फैली भीषण आग, पांच घटे तक धधकता रहा, काला धुआं परेशानी बना, बड़ा नुकसान

locationजयपुरPublished: Oct 14, 2023 11:00:41 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

Big Fire in Jaipur: मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ ही कंपनी के प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।

big_fire_photo_2023-10-14_10-55-07.jpg
pic
Big Fire in Jaipur: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। जयपुर के भांकरोटा इलाके में आज सवेरे आग लगने का बड़ा मामला सामने आया है। आशीर्वाद नाम से प्लास्टिग के नल, पाइप और अन्य सामान बनाने वाली फैक्ट्री के जयपुर स्थित गोदाम में आग लग गई है। जयपुर के भांकरोटा इलाक में स्थित इस गोदाम में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है। करोड़ों रुपयों के इस नुकसान को काबू करने के लिए पांच से छह घंटे तक लगातार दमकलों ने पानी फेंका उसके बाद जाकर आग को काफी हद तक काबू किया जा सका। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ ही कंपनी के प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.