scriptदवा दुकानों की पड़ताल कर प्रस्तुत करनी होगी रिपोर्ट | Report of drug shops must be submitted | Patrika News

दवा दुकानों की पड़ताल कर प्रस्तुत करनी होगी रिपोर्ट

locationशाहडोलPublished: Jan 18, 2018 09:00:23 am

Submitted by:

Shahdol online

कलेक्टर ने ड्रग इंस्पेक्टरों को दिये निर्देश

Report of drug shops must be submitted

Report of drug shops must be submitted

शहडोल. कलेक्टर नरेश पाल ने जिले के सभी ड्रक इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे जिले की दवाई दुकानों का लगातार निरीक्षण करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि जिला अस्पताल में पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर क्या कार्य करते हैं तथा उन्होंने माह मे कितनी दुकानों का निरीक्षण किया इसके संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिले में पदस्थ सभी ड्रग इंस्पेंक्टरों, फुड इंस्पेक्टरों एवं स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजरों एवं महिला बाल विकास के सुपरवाईजरों की संयुक्त बैठक आयोजित करें तथा उनके द्वारा हर माह किए जा रहे हैं इसके संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त करें। उक्त निर्देशअधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक में सीएमएचओ एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में सुपरवाईजर पदस्थ हैं, जिसके अलावा जिले में ड्रग इंस्पेक्टर तथा हेल्प विभाग के हेल्थ इंस्पेक्टर भी पदस्थ हैं कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएमएचओ प्राईवेट अस्पतालों एवं नर्सिंग होमों का भी समय-समय पर निरीक्षण करें तथा प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें।
……………………………………
परियोजना सोहागपुर की अनंतिम सूची जारी
शहडोल. परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सोहागपुर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, और सहायिकाओं की अनंतिम सूची का प्रकाशन किया है। सूची के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र पिपरिया-2 के लिए कुमारी पूजा गौतम, आंगनबाड़ी केंद्र कुदरी के लिए कुमारी सोनल सिंह, आंगनबाड़ी केंद्र कल्याणपुर के लिए कुमारी मीता मवासी, आंगनबाड़ी केंद्र बरतरा-1 के लिए सुनीता कोरी, आंगनबाड़ी केंद्र पड़मनिया खुर्द-1 के लिए संजू गुप्ता, आंगनबाड़ी केंद्र कंदोहा के लिए कुमारी बीना, आंगनबाड़ी केंद्र ऐंताझर-2 के लिए नीतू चौधरी, आंगनबाड़ी केंद्र पठरा-2 के लिए ममता कोल, आंगनबाड़ी केंद्र जोधपुर-1 के लिए ममता नामदेव, आंगनबाड़ी केंद्र कोटमा-1 के लिए सविता कोल, आंगनबाड़ी केंद्र धनपुरी के लिये रूकमणी ध्रुव, आंगनबाड़ी केंद्र देवगवां के लिए शशि यादव, आंगनबाड़ी केंद्र कटहरी के लिए राजकली सिंह, आंगनबाड़ी केंद्र सरईकांपा-2 के लिए सुरेखा कोल का चयन आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए किया गया है। इसी प्रकार मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आंगनबाड़ी केंद्र ददराटोला के लिए लक्ष्मी सिंह का चयन किया गया है। अनंतिम चयन सूची में चयनित अभ्यर्थियों के विरुद्ध दावा-आपत्ति 24 जनवरी तक परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सोहागपुर कल्याणपुर स्थित में प्रस्तुत की जा सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो