छत पर सो रहे मजदूर को बचाया बताया जा रहा है कि मुहाना मंडी में जिस समय आग लगी उस वक्त एक मजदूर मंडी की छत पर सो रहा था। सूचना मिलने पर दो पुलिसकर्मियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया। हालांकि बचाव के दौरान पुलिसकर्मी और मजदूर मामूली रूप से झुलस गए। उधर, जयपुर ग्रामीण स्थित कोटपूतली के औद्योगिक इलाके में भी आग लग गई। दो दमकलों की मदद से इस पर काबू पाया गया।
बॉयलर फटने से चार झुलसे बीकानेर के नपासर थाना इलाके में भी आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। गाढ़वाला इलाके में आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। दरअसल, फैक्ट्री में लगा बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में वहां काम कर रहे चार कार्मिक झुलस गए। सभी को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।