scriptपहले निरीक्षण फिर एक्शन, अंत में अफसरों को डायरेक्शन | First inspection then action, finally direction to officers | Patrika News

पहले निरीक्षण फिर एक्शन, अंत में अफसरों को डायरेक्शन

locationजयपुरPublished: Jan 14, 2021 10:41:51 am

Submitted by:

Amit Pareek

ग्रेटर नगर निगम महापौर का सांगानेर जोन का दौरा
 

निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए।

निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए।

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या ने सांगानेर जोन का दौरा कर सफाई, लाइट, पार्क, सीवरेज आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्रवाई की गई और सामान जब्त किया गया। महापौर ने पार्कों के बदतर हालात मिलने पर वहां हुए कामों की गुणवत्ता की जांच करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों पर भी कार्रवाई की गई।
इससे पूर्व सांगानेर स्थित सामुदायिक केन्द्र में महापौर ने पार्षदों से जनता की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान वार्ड वार सुनवाई की गई। इस दौरान अधिकांश पार्षदों की ओर से सीवर को मुख्य समस्या बताया गया और डिस्लिटिंग की मांग की गई। इस पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने को कहा।
ये भी दिए निर्देश
-सांगानेर क्षेत्र में सूअरों एवं अन्य बेसहारा पशुुओं की समस्या पर महापौर ने तत्काल अभियान चलाकर इनको पकड़वाने के निर्देश दिए।
-महापौर ने राजस्थान आवासन मंडल और जेडीए से संबंधित क्षेत्रों की जानकारी के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगवाने को कहा।
-प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की सूची संबंधित पार्षद को उपलब्ध करवाई जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो