जयपुर

पंचायत चुनाव 2020ः पहले चरण में सरपंच पद के लिए 5388 चुनाव मैदान में

-वार्ड पंचों के लिए 11890 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 13 सरपंच और 4468 वार्ड पंच प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए

जयपुरSep 22, 2020 / 10:21 am

firoz shaifi

जयपुर। ग्राम पंचायतों के चुनाव में पहले चरण में 1002 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के नाम वापसी के बाद सरपंच पद के लिए 5388 और वार्ड पंच पद के लिए 11890 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। पहले चरण में 13 सरपंच और 4468 पंच प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य की 1002 ग्राम पंचायतों में 9042 प्रत्याशियों ने कुल 9066 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 8875 नामांकन पत्र वैध पाए गए, इनमें से नाम वापसी के आखिरी दिन 3474 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया।

अब राज्य में पंचायत चुनाव-2020 में अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 5388 रह गई है। वहीं 1002 ग्राम पंचायतों के 9688 वार्डों के लिए 21542 उम्मीदवारों ने 21557 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से 20961 नामांकन पत्र वैध पाए गए। 4571 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए, जबकि 4468 पंचों को निर्विरोध चुन लिए गए। नाम वापसी के बाद अब 11890 उम्मीदवार वार्ड पंच के लिए चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

28 सिंतबर को 4679 मतदान केंद्रों पर मतदान
पहले चरण के लिए 27 सितंबर को मतदान दलों की रवानगी होगी और 28 सितंबर को प्रातः 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। पहले चरण में 50 पंचायत समितियों की 1002 ग्राम पंचायतों के 4679 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा। इन पंचायतों में कुल 33 लाख 40 हजार 35 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 17 लाख 48 हजार 670 पुरुष, 15 लाख 91 हजार 347 महिलाएं और 18 अन्य मतदाता शामिल हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.